NDRF का डॉग, मैट पर बैठकर योग का दिखाया ऐसा कमाल कि लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो
International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर NDRF के जवानों के साथ एक कुत्ते का योगा करते हुए वीडियो सामने है. कुत्ता अपने योगासन की प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन करता है, जिसका वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और संदेश दे रहा है कि योगा सबके लिए है.
By Neha Kumari | June 21, 2025 10:00 AM
International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कश्मीर के उधमपुर में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवानों का योगा करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में NDRF के जवानों को सुबह के समय अलग-अलग तरह के योगासन करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है, वह है NDRF के कुत्ते का योगासन.
#WATCH | J&K | A dog trained by the National Disaster Response Force (NDRF) emerges as the surprise star of a special Yoga session held, ahead of the 11th International Yoga Day, at the campus of the 13th Battalion at Sui, Udhampur today
वह योग मैट पर बैठकर तरह-तरह के योगासन बड़े आसानी से कर देता है, जो कि साबित करता है कि योगा कोई भी कर सकता है. NDRF के जवानों ने कुत्ते की तारीफ करते हुए बताया है कि वे उसे दो साल से योगा का अभ्यास करवा रहे हैं और अब वह इसमें माहिर हो गया है. योग अभ्यास में कुत्ते की उपस्थिति लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है और संदेश दे रही है कि योग हर किसी के लिए है. इंसान से लेकर जानवर भी थोड़ा सा अभ्यास करके आसानी से योगा कर सकते हैं.