Judge Yashwant Verma: दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर पहुंची जांच कमेटी
Judge Yashwant Verma: नकदी कैस विवाद में फंसे दिल्ली हाई कोर्ट जज यशवंत वर्मा के घर पर जांच टीम पहुंची है.
By Aman Kumar Pandey | March 25, 2025 2:21 PM
Judge Yashwant Verma: नकदी कैस विवाद में फंसे दिल्ली हाई कोर्ट जज यशवंत वर्मा के घर पर जांच टीम पहुंची है. जांच कमेटी जस्टिस यशवंत वर्मा से इस पूरे मामले में बात करेगी और उनके पक्ष को सुनेगी. न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की आंतरिक जांच करने के लिए सीजेआई संजीव खन्ना द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति के सदस्य, जिनके आधिकारिक आवास से आग लगने के बाद कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी, उनके आवास पर पहुंचे.
VIDEO | Delhi: Members of three-member committee formed by CJI Sanjiv Khanna to conduct an in-house inquiry into allegations against Justice Yashwant Varma from whose official residence a large stash of cash was allegedly discovered after a fire, visit his residence.
जस्टिस वर्मा ने नकदी बरामदगी के आरोपों को सिरे से नकारा
जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को दिए अपने बयान में नकदी बरामदगी के सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके स्टाफ को घटनास्थल पर न तो कोई नकदी मिली और न ही जली हुई मुद्रा दिखाई गई. जस्टिस वर्मा ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच करवाई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि घर से कथित नकदी को हटाने का कोई प्रमाण नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि घटनास्थल से केवल मलबा और बचाई जा सकने वाली वस्तुएं ही हटाई गई थीं, जो अब भी सुरक्षित हैं और निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं.