IRCTC/Indian Railway News : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के समय में किया संसोधन, देखें पूरी लिस्ट

IRCTC/Indian Railway News , indian railway latest update: यदि आप आने वाले कुछ दिनों में भारतीय रेल से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. पश्चिम रेलवे ज़ोन (east zone railway) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न त्योहारों के साथ-साथ पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के खुलने और स्टेशन पर पहुंचने के समय मे 1 दिसंबर 2020 से बदलाव किया है. यहां पढ़ें उन ट्रेनों की जानकारी जिनका समय बदला गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 9:12 AM
feature

यदि आप आने वाले कुछ दिनों में भारतीय रेल से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. पश्चिम रेलवे ज़ोन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न त्योहारों के साथ-साथ पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के खुलने और स्टेशन पर पहुंचने के समय मे 1 दिसंबर 2020 से बदलाव किया है. यहां पढ़ें उन ट्रेनों की जानकारी जिनका समय बदला गया है.

दादर-भुज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (दैनिक): ट्रेन नंबर 09115 स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर 2020 को 06.35 बजे भुज स्टेशन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 09116 स्पेशल 10.35 पर भुज स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन पश्चिम के बोरीवली, नवसारी, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, आनंद, वडोदरा, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, विरामगाम, समकियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी.

पोरबंदर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में दो दिन): ट्रेन नंबर 09264 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से दो दिसंबर को 08.10 AM रवाना होगी. और 3 दिसंबर 2020 से अगले दिन सुबह 09.00 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी. पश्चिम रेलवे के पड़ावों में जामनगर, सुरेंद्रनगर, राजकोट, वीरमगाम, अंबली रोड, महेसाणा और पालनपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News : रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, तो कई के रूट डायवर्ट, यात्रा से पहले जरूर कर लें चेक, यहां देखें पूरी सूची

डॉ अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन (दैनिक): ट्रेन नंबर 09305 स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर 2020 को 1.50 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 09306 स्पेशल कामाख्या स्टेशन से 05.35 बजे रवाना होगी और 6 दिसंबर 2020 से तीसरे दिन 06.05 बजे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के इंदौर, उज्जैन, देवास और शुजालपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 02911 स्पेशल इंदौर रेलवे स्टेशन से 1 दिसंबर को रवाना हुई और तीसरे दिन सुबह 06.55 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. फिर हावड़ा स्टेशन से शाम 5.45 बजे छूटेगी और 3 दिसंबर 2020 से तीसरे दिन 12.25 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के देवास, शुजालपुर और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी.

गांधीधाम-पुरी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 02973 स्पेशल गांधीधाम स्टेशन से 1.45 बजे छूट चुकी है और और 2 दिसंबर 2020 को तीसरे दिन 08.05 पूर्वाह्न पर पुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 292974 स्पेशल पुरी रेलवे स्टेशन से 11.10 में रवाना होगी और पांच दिसंबर को 06.00 बजे पहुंचेगी. यह पश्चिम रेलवे के विरामगाम, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, आनंद और नंदुरबार स्टेशनों पर रुकेगी.

अहमदाबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन): ट्रेन नंबर 02844 स्पेशल अहमदाबाद स्टेशन से शाम बजे छूटी है और तीन दिसंबर को 5.05 मिनट पर पुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 02483 स्पेशल पुरी रेलवे स्टेशन से शाम 5.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के आनंद, भरूच, वडोदरा, सूरत और नंदुरबार रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

Posted By: Pawan Singh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version