नये साल में रेल में सफर करने वालों को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब कुछ मीडिया वर्गों ने एक खबर चलायी कि रेलवे (IRCTC News Latest Update Indian Railway) ने यात्री किराया में बढ़ोतरी कर दिया है. खबर सामने आने के बाद रेलवे की आलोचना की भी होने लगी गयी, लेकिन अब रेलवे ने यात्री किराये (Indian Railways hike in passenger fares) में बढ़ोतरी वाली खबर को फर्जी बता दिया है और साफ कर दिया है कि फिलहाल ऐसी कोई भी योजना नहीं बनायी गयी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कहा, मीडिया के कुछ वर्गों ने यात्री किराये में कुछ बढ़ोतरी की संभावना के बारे में बताया है. यह खबर आधारहीन और बिना किसी तथ्यात्मक आधार के है. किराया बढ़ाने पर विचार का कोई प्रस्ताव नहीं है. मीडिया को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी रिपोर्टों को प्रकाशित या प्रसारित न करें.
Also Read: झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज के लिए बने 3 ग्रुप, फर्स्ट फेज में इन्हें मिलेगा टीका
मीडिया में क्या चली थी खबर
गौरतलब है कि मीडिया में खबर चली थी कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद रेलवे ट्रेनों के सामान्य परिचालन की तैयारी कर रहा है. लेकिन इन ट्रेनों में भी सफर करने के लिए रिजर्व टिकटों (IRCTC Ticket Reservation) की जरूरत होगी. इसके लिए यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कई मार्गों पर किराया (Rail Fare) बढ़ाया जायेगा. 6 जनवरी से बढ़ा हुआ किराया लागू हो जायेगा.
Also Read: Toll Plaza : अब तक गाड़ी में नहीं लगवाया फास्टैग ? बदल गया नियम, जानें आखिरी डेट
खबर में बताया गया कि जिन लोगों के पास कंफर्म रिजर्वेशन टिकटें नहीं होंगी उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मीडिया में चली झूठी खबर में बताया गया कि यात्री किराये में करीब 10 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.
Posted By – Arbind kumar mishra