Karnataka Assembly Elections : आने वाले कुछ ही समय में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. आज अपने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों में वह कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने वाले हैं. किच्चा सुदीप के बयान से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे आगामी चुनाव में वे भी हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले किच्चा सुदीप ने आज आगामी कर्नाटक चुनाव लड़ने की किसी भी संभावना से साफतौर पर मना कर दिया है. इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि- न तो वह चुनाव लड़ेंगे और न ही अपनी करीबी सहयोगी और निर्माता मंजू के लिए टिकट की मांग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें