हैदराबाद में धमाका करने की साजिश नाकाम, ISIS के दो संदिग्ध दबोचे गए
Hyderabad: हैदराबाद में बम से विस्फोट करने का प्रयास कर रहे दो ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तेलंगाना पुलिस और आंध्र प्रदेश पुलिस ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया था.
By Neha Kumari | May 19, 2025 9:20 AM
Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बम विस्फोट करने की कोशिश की गई, जिसे तेलंगाना पुलिस और आंध्र प्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नाकाम कर दिया है. पुलिस ने इस घटना को आतंकवादी साजिश बताया है. इस घटना में शामिल ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आतंकियों में एक की पहचान सिराज के रूप में हुई है, जो विजयनगर का रहने वाला है. वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान समीर के रूप में हुई है, जो हैदराबाद का रहने वाला है.
ISIS की ओर से विस्फोट करने के लिए निर्देश दिए गए
जानकारी के अनुसार, ये दोनों कई दिनों से हैदराबाद में डमी ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. इसे अंजाम देने के लिए सिराज ने विजयनगर से विस्फोटक सामग्री इकट्ठा किया. बताया जा रहा है कि इन्हें सऊदी अरब में ISIS के मॉड्यूल से इस घटना को अंजाम देने का आदेश मिला था. साथ ही इन्हें किस स्थान पर ब्लास्ट करना है, इसके लिए भी लगातार निर्देश दिए जा रहे थे. जिसका सही समय पर पता लगाकर तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसके बाद इस आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया.
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. जिसके बाद से ही भारतीय सेना और पुलिस बल द्वारा लगातार देश के अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर कई आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया था. साथ ही कई आतंकियों को सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किया गया था.