ISRO: देश के लिए स्पेस क्षेत्र के लिए चंद्रयान 3 की सफलता गर्व का विषय रहा है. इस सफलता के बाद आने वाले समय में चंद्रयान 4 और चंद्रयान 5 मिशन लांच होगा. चांद के दक्षिणी हिस्से पर पहुंचे वाला भारत पहला देश है. गगनयान मिशन के तहत वर्ष 2025 में स्पेस में पहले भारतीय को भेजा जायेगा. चंद्रयान 3 की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाने का फैसला लिया है. बुधवार को केंद्रीय कार्मिक, पेंशन, अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष स्पेस डे का विषय चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत मंडपम में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. इस मौके पर इसरो के साइंटिफिक सचिव शांतनु भाटवडेकर ने कहा कि स्पेस क्षेत्र के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसरो देश के सात जोन में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है. हर जोन में प्रदर्शनी, स्पेस साइंस मेला, सेमिनार का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें