विध्वंस के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मिश्री चंद गुप्ता का होटल जयराम पैलेस सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था. जिलाधिकारी दीपक आर्य ने कहा, “सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात को रोक दिया गया था. होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया था. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल इमारत को गिराया गया है.”
कोरेगांव निवासी जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एक एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में आरोप भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाया गया था. बता दें कि पुलिस के द्वारा इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इनमें से पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि मुख्य आरोपी मिश्री चंद गुप्ता अभी भी फरार है.
गौरतलब है कि मृतक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव के भतीजे थे. नगर निकाय चुनाव में किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को 83 मतों से हराया. आरोप है कि इसी रंजिश में जगदीश यादव की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि वह मकरोनिया के कोरेगांव का रहने वाला था और मकरोनिया चौराहे पर स्थित डेयरी फार्म में ही काम करता था.