Watch Video: आंधी के रफ्तार से कार ने 9 लोगों को कुचला, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Jaipur hit and run case: जयपुर में सोमवार रात तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया, जिसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. हादसा नाहरगढ़ रोड पर हुआ, जब कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी और लोगों को कुचलते हुए भागी. पुलिस ने शराब के नशे में ड्राइवर उस्मान खान (62) को गिरफ्तार किया. घटना के बाद गुस्साए लोग नाहरगढ़ रोड पर जाम लगाकर प्रशासन से मुआवजे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | April 8, 2025 11:16 AM
feature

Jaipur hit and run case: जयपुर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें SMS हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अस्पताल में एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

यह हादसा नाहरगढ़ रोड पर रात करीब 9:30 बजे हुआ जब क्रेटा कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी और करीब 7 किलोमीटर दौड़ते हुए नाहरगढ़ इलाके में संतोषी माता मंदिर के पास लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर घायलों को मदद करने के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. कार का पीछा कर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर, उस्मान खान (62) को गिरफ्तार किया, जो शराब के नशे में था.

हादसे के बाद गुस्साए लोग नाहरगढ़ रोड पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे प्रशासन से मौके पर आकर वार्ता करने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, साथ ही आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की भी मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version