Jaipur Murder Incident: जयपुर में बदले की आड़ में एक युवक की हत्या, चाकू को 14 बार सीने में उतारा
Jaipur Murder Incident: जयपुर में रविवार देर रात 22 वर्षीय युवक की 14 बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आपसी रंजिश की वजह से 8 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि "अब बदला पूरा हुआ".
By Anjali Pandey | July 24, 2025 10:15 AM
Jaipur Murder Incident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को विपिन नायक उर्फ विक्की नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक विपिन के सीने पर 14 बार चाकू मारा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र में हुई इस हत्या के पीछे 8 बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है जो तीन बाइक पर सवार होकर विपिन के घर के पास पहुंचे थे. वारदात के तुरंत बाद ही मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला जिसमें बदमाश हथियार लहराते हुए नजर आ रहे थे. शेयर किए गए इस पोस्ट में यह भी लिखा कि ‘अब बदला पूरा हुआ.’ हालांकि अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.
धोखे से सुनसान इलाके में बुलाकर की हत्या
रविवार देर रात आरोपियों ने विपिन को घर के बाहर एक अंधेरी गली में बुलाया था. विपिन के वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर जोरदार हमला शुरू कर दिया और अनस ने विपिन के सीने में 14 बार चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. जब स्थानीय लोग विपिन की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे थे तब अनस ने उन लोगों को चाकू दिखाकर पीछे कर दिया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बदले की आग में सुलग गया विपिन
मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर की विपिन नायक के साथ कुछ आपसी रंजिश थी. इसी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए अनस ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के तुरंत बाद ही अनस ने सोशल मीडिया पर चाकू लहराते हुए एक वीडियो को शेयर किया और लिखा कि ‘अब बदला पूरा हुआ.’ अब पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन भी किया गया है.
खुले आम गुंडागर्दी पर भड़के लोग
रविवार को हुई इस वारदात के बाद इलाके के स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. गुस्से से भड़के लोगों ने सोमवार सुबह इस घटना के विरोध में जयपुर-आगरा हाईवे को ब्लॉक करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस इस तनाव से भरे माहौल को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है.