गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक बिना किसी शर्त के सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंत शेत तानावड़े के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि आठ विधायकों के आने के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. इधर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए गोवा में ऑपरेशन कीचड़ चलाया गया.
गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू- सावंत
सावंत ने चुटकी लेते हुए कहा कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा अगले चुनाव में गोवा की दूसरी लोकसभा सीट भी जीत लेगी. गोवा की दो लोकसभा सीटों में एक सीट भाजपा जबकि दूसरी कांग्रेस के पास है. सावंत ने कहा आज के घटनाक्रम के साथ ही भाजपा के पास 33 विधायकों का समर्थन हो गया है.
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
इधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर हमला बोला, उन्होंने कहा भाजपा के इन ‘तुच्छ हथकंडों’ से कांग्रेस पार पा लेगी. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा हताश है और इस यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए ‘ऑपरेशन कीचड़’ चलाया गया. यात्रा को कमजोर दिखाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाने का प्रयास और दुष्प्रचार किया जा रहा है.
Also Read: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल, ‘कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो’ का दिया नारा
कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, फिर से साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ़ तोड़ ही सकती है. गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विधायक दल के पूर्व नेता माइकल लोबो और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
(भाषा- इनपुुट के साथ)