Pahalgam Terror Attack: ‘देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को वॉर्निंग

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है.

By ArbindKumar Mishra | May 4, 2025 9:12 PM

Pahalgam Terror Attack: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह जोखिम उठाते हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा.” उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता हूं : राजनाथ सिंह

संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “एक रक्षा मंत्री के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं. हमारे देश पर हमला करने की हिम्मत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है. आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दृढ़ता को जानते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version