Donald Trump: दूसरे कार्यकाल में भारत को कितना तवज्जो दे रहे हैं ट्रंप, इस फोटो ने साफ कर दी तस्वीर

Donald Trump: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की फोटो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. अपने पोस्ट में जयशंकर ने लिखा की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है.

By Pritish Sahay | January 21, 2025 5:07 PM
an image

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस तस्वीर को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर पहले रो में बैठे थे. यह तस्वीर भारत के बढ़ते कद को दर्शा रही है. तस्वीर बयां कर रही है कि भारत का वैश्विक स्तर पर  कद कितना ऊंचा हो गया है. इस तस्वीर को देखने के बाद कई दुश्मन देशों को जलन होना स्वाभाविक है.    

पहली पंक्ति में जयशंकर को बैठाया गया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की फोटो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. अपने पोस्ट में जयशंकर ने लिखा की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है. तस्वीर में दिखाई पड़ रहा है कि एस जयशंकर को पहली पंक्ति में बैठाया गया है. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप अपने दूसरे शासन काल में भारत को खास तवज्जो देने वाले हैं. इसकी बानगी तस्वीरों में ही साफ हो जा रही है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. इस दौरान एस जयशंकर ने ट्रंप सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात की. जयशंकर ने क्वाड देशों की मुलाकात में भी हिस्सा लिया. डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं. जानकारों की राय है कि दूसरी पारी में भी ट्रंप के साथ पीएम मोदी के रिश्ते बेहतर रहेंगे. आतंकवाद जैसे मुद्दों को लेकर ट्रंक का रुख काफी कड़ा है. भारत भी इससे पीड़ित है. ऐसे में भारत और अमेरिका को आतंकवाद जैसे मुद्दों पर एक प्लेटफार्म में काम कर सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version