Jammu-Kashmir के बडगाम में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, बडगाम से होकर आतंकवादियों के गुजरने के बारे में एक विशेष सूचना मिलने पर सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने अदालत परिसर के पास एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की. लेकिन आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया.

By ArbindKumar Mishra | January 17, 2023 12:28 PM
an image

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को अदालत परिसर के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, बडगाम से होकर आतंकवादियों के गुजरने के बारे में एक विशेष सूचना मिलने पर सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने अदालत परिसर के पास एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की. लेकिन आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया.

लश्कर-ए-तैयबा से मारे गए आतंकवादी

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से थे. उनकी पहचान पुलवामा जिले के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है.

Also Read: जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें

मारे गये आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद

कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादी पिछले हफ्ते पास के मागम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान बच निकले थे. मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है.

दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई

ADGP कश्मीर ने बताया, बडगाम जिले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण टीम पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारे गए. दोनों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version