Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिले उमर अब्दुल्ला, आधे घंटे तक हुई बात
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की. हमले के बाद सीएम उमर की पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी. दोनों के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई.
By ArbindKumar Mishra | May 3, 2025 9:33 PM
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. प्रधानमंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली.
अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी
सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने टट्टू सवारी संचालक सैयद आदिल हुसैन शाह के बलिदान का भी जिक्र किया, जिसने पर्यटकों की रक्षा के लिए साहसी प्रयास करते हुए एक आतंकवादी से हथियार छीनने की कोशिश की थी.
अधिकारियों ने कहा कि बैठक में इस हमले से तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग और आगामी अमरनाथ यात्रा पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा हुई. अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को दो मार्गों से शुरू होने वाली है – 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग अनंतनाग जिले में है, जबकि 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग गांदरबल जिले में है. यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी.
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की गई थी जान
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.