ये लो अब आतंकवादी भी फर्जी, धमकी देकर इलाके में करते थे वसूली, पुलिस ने इमाम समेत तीन को किया गिरफ्तार
कश्मीर घाटी में कुछ लोगों ने आतंकवादी संगठन के नाम पर वसूली शुरू कर दी थी. ये फर्जी आतंकी लोगों को इसके लिए धमकियां भी देते थे. उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में फर्जी लश्कर-ए-तैयबा का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक इमाम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
By संवाद न्यूज | January 17, 2021 5:23 PM
कश्मीर घाटी में कुछ लोगों ने आतंकवादी संगठन के नाम पर वसूली शुरू कर दी थी. ये फर्जी आतंकी लोगों को इसके लिए धमकियां भी देते थे. उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में फर्जी लश्कर-ए-तैयबा का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक इमाम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस को आठ लोगों से वसूली करने की जानकारी मिली है. पकड़े गए लोगों से स्टांप तथा पोस्टर बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक पत्र मिला है जिसमें लश्कर के लिए 50 हजार रुपये देने को कहा गया है. इसमें लिखा है कि संगठन को विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसे की जरूरत है. इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच में कार ड्राइवर अली मोहम्मद रेशी, इमाम मुमताज अहमद वार तथा राज मिस्त्री अब्दुल कयूम गनई पकड़े गए. तीनों सोपोर के वारपोरा के रहने वाले हैं.
पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे पहले टारगेट का चुनाव करते हैं. इसके बाद उनसे वसूली के लिए लश्कर के लेटरपैड पर बच्चों से पत्र भिजवाते हैं. वे केवल वारपोरा में ही नहीं बल्कि सोपोर में भी लोगों से वसूली करते हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पहले वर्ष 2019 में बी सोपोर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था जो वसूली में फर्जी एके 47 का इस्तेमाल करते थे.