Jammu and Kashmir: पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुलवामा में मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

By Amitabh Kumar | April 11, 2024 10:04 AM
feature

Jammu and Kashmir: कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है, लेकिन उसका शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. गोलीबारी पुलवामा जिले के फ्रेसीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई. इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से कश्मीर घाटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सुरक्षाबल खासे मुस्तैद नजर आ रहे हैं. कहीं से भी कुछ इनपुट आने के बाद वे अलर्ट मोड पर आ जाते हैं और इलाके में तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाते हैं.

Read Also : जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

पुलिस की ओर से क्या दी गई जानकारी

मुठभेड़ को लेकर पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा इलाके के फ्रेसीपुरा गांव में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया. आतंकवादियों द्वारा बलों पर गोलीबारी करने के बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया.

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इससे पहले पांच अप्रैल को खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. सेना सूत्र के हवाले से मीडिया में खबर चल रही थी कि सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया है.

Read Also : बहुत चालाक हैं कश्मीर के जंगल में छिपे पाकिस्तानी आतंकी! सुरक्षाबलों को देते हैं ऐसे चकमा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version