Jammu And Kashmir: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ढेर, अनंतनाग में भी दो आतंकवादी मारे गए

Jammu And Kashmir: श्रीनगर मुठभेड़ में सेना के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.

By ArbindKumar Mishra | November 2, 2024 7:20 PM
an image

Jammu And Kashmir: श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. हालांकि मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने की गोलीबारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

पाकिस्तान का था मारा गया आतंकवादी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था. उसे एलईटी का वरिष्ठतम आतंकवादी बताया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी अभियान जारी है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ भी जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version