जम्मू-कश्मीर में अलकायदा के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रामबन पुलिस ने आतंकवादी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया है.
पश्चिम बंगाल से जुड़ा है गिरफ्तार अलकायदा आतंकी का तार
रामबन पुलिस ने अलकायदा के जिस आतंकी को रामबन इलाके से गिरफ्तार किया है, उसके तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि वह बंगाल का रहने वाला है. जम्मू-कश्मीर पुलिसने बताया, आगे की जांच जारी है. पुलिस ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के खिलाफ धारा 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, धारा 4 विस्फोटक अधिनियम और 13, 20 यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में शामिल दो हाइब्रिड आंतकवादी गिरफ्तार
इधर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पिछले महीने विस्फोटक लगाने में शामिल दो हाइब्रिड आतंकवादियों को बारामूला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो रिमोट से चलने वाले परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) भी बरामद किए हैं. हाइब्रिड आतंकवादियों की पहचान इरशाद गनी और केनुसा बांदीपोरा के वसीम राजा के रूप में हुई है. बता दें कि आतंकवादियों ने 15 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केनुसा-अस्टांगो इलाके में एक आईईडी लगाया था, जिसका वजन लगभग 18 किलोग्राम था और इसमें दो गैस सिलेंडर लगे थे. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक उपकरण का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी