Jammu And Kashmir: पुलिस ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने मंदिर में समुदाय के कुछ सदस्यों द्वारा किए जा रहे काले जादू से परेशान होकर शनिवार रात को इस घटना को अंजाम दिया.
आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली
जम्मू (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय निवासी अर्जुन शर्मा ने ‘मजिस्ट्रेट’ के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली जिससे घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ही मामला सुलझ गया. एसपी ने कहा कि आरोपी की समय पर गिरफ्तारी से इस मुद्दे पर संभावित विवाद टल गया है. पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नगरोटा पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत के अनुसार शनिवार देर रात नारायण खो इलाके में स्थित मंदिर में अज्ञात लोगों ने कुछ मूर्तियों को अपवित्र कर दिया. अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और अपराध शाखा की टीम खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच तथा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. एसपी ने बताया कि अर्जुन शर्मा ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. उन्होंने कहा कि अर्जुन ने इस घटना को अकेले अंजाम दिया.
आरोपी का दावा, काले जादू से परेशान था
एसपी ने कहा कि आरोपी ने दावा किया है कि वह वहां कुछ सदस्यों द्वारा किए जा रहे काले जादू से परेशान था. एसपी ने कहा कि मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और जांच पूरी होने पर आगे की जानकारी सामने आएगी. एसपी ने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का पक्ष जाने बिना सोशल मीडिया पर ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह राणा ने घटना को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस और नागरिक प्रशासन की सराहना की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी