Jammu & Kashmir Terrorist Attack: रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी है, जिसके कारण बस खाई में गिर गई. जिसमें 10 लोगों की मरने की खबर है इसके साथ ही 33 लोग घायल हुए हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस बस पर हमला कर दिया जिससे बस का संतुलन खराब हुआ और बस खाई में पलट गई. सूत्रों के अनुसार, यह आतंकवादियों का वही समूह है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं है.
#WATCH | 10 people dead as a bus rolls down a gorge in Jammu & Kashmir's Reasi, confirms DC Reasi Vishesh Mahajan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/T7d38iURIw
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम भी मौके पर पहुंच गए. लोगों का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. मौके से कई गोलियां भी बरामद हो गई है.
SSP रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. घटना में 33 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं.
#WATCH रियासी बस हादसा | SSP रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, "शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो… pic.twitter.com/8Cmf5Xv3EU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी