Jammu And Kashmir: बारामूला में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 2 पोर्टर की मौत, 3 जवान सहित 4 घायल

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर आतंकवादी हमला हुआ है.

By ArbindKumar Mishra | October 24, 2024 8:31 PM
an image

Jammu And Kashmir: उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर गुरुवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जिसमें बल के साथ काम करने वाले दो पोर्टरों की मौत हो गई. जबकि तीन सैनिकों सहित चार लोग घायल हो गए.

नागिन चौकी की ओर जा रहे सैनिकों पर आतंकवादियों ने किया हमला

आतंकवादियों ने शाम के समय बूटापथरी इलाके में सेना के वाहन पर तब गोलीबारी की जब वह अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था. अधिकारियों ने कहा कि सेना के साथ काम करने वाले दो कुली मारे गए और एक अन्य कुली तथा तीन सैनिक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है तथा इलाके में अतिरिक्त सैनिकों को भेजा गया है. वाहन में सवार जवानों ने हमला होने पर जवाबी गोलीबारी की. सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच बूटापथरी, बारामूला में संक्षिप्त मुठभेड़ हुई. यह क्षेत्र पूरी तरह से सेना के कब्जे में है. एक आतंकवादी समूह ने गर्मियों की शुरुआत में घुसपैठ की थी और यह अफरावत रेंज के ऊंचे इलाकों में छिपा था. बूटापथरी क्षेत्र को हाल ही में पर्यटकों के लिए खोला गया था.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले पर जताई चिंता

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उत्तरी कश्मीर के बूटापथरी क्षेत्र में सेना के वाहनों पर हमले की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. अब्दुल्ला ने कहा, मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह और शीघ्र स्वस्थ हों. पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, बारामूला में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं. इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं.

20 अक्टूबर को गांदरबल में आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की हुई थी मौत

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version