Jammu And Kashmir: कश्मीर के तीन जिले आतंकवाद मुक्त, 2022 में 119 मॉड्यूल का भंडाफोड़

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीर में तीन जिले पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त हो गये हैं. उन्होंने बताया, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल के तीन जिले आतंकवाद मुक्त हो गये हैं. कश्मीर में अब 81 आतंकवादी बच गये हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 27, 2022 9:55 PM
an image

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि घाटी में आतंकवादियों की संख्या 100 से नीचे आ गई है. साथ ही सुरक्षा की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इसी वजह से जमीनी स्तर पर बेहतर परिणाम सामने आए हैं.

कश्मीर में तीन जिले आतंकवाद मुक्त

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीर में तीन जिले पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त हो गये हैं. उन्होंने बताया, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल के तीन जिले आतंकवाद मुक्त हो गये हैं. कश्मीर में अब 81 आतंकवादी बच गये हैं. जिसमें 29 स्थानीय और 52 विदेशी मूल (पाकिस्तान) के हैं. उन्होंने बताया, भविष्य में सक्रिय, विदेशी और हाइब्रीड उग्रवाद के आंकड़े को 50 से कम करने के लिए काम कर रहे हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में कितने भी सैनिक भेज दें… केन्द्र पर बरसीं महबूबा, कहा- नहीं बनने देंगे BJP का भारत

अगले दो साल में कश्मीर से आतंकवाद का होगा सफाया

एडीजीपी ने कहा, अगले दो साल में कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से लश्कर और जैश के आतंकी संगठन पूरी तरह से नेतृत्वहीन हैं. उन्होंने बताया, कश्मीर में 15 से 18 की संख्या में सक्रिय हाइब्रिड आतंकवादी हैं. जिसमें अधिकतर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग इलाके में हैं.

Also Read: Mangaluru Blast : बिटक्वाइन के सहारे फलफूल रहा है आतंकवाद? मोहम्मद शारिक करता था फेक आईडी यूज

2022 में 119 मॉड्यूल का भंडाफोड़

एडीजीपी ने बताया, साल 2022 में अबतक कुल 119 मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब दो साल पहले कश्मीर में 80 शीर्ष कमांडर सक्रिय थे. अब केवल ती रह गये हैं.

Also Read: ‘आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा’ नो मनी फॉर टेरर समिट में बोले पीएम मोदी- मददगारों की पहचान जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version