सीमा सशस्त्र बल के यानी एसएसबी और एक अर्द्ध सैनिक बल के सहायक उप निरक्षक के बीच जोरदार लड़ाई हुई, और इस लड़ाई में सीमा सशस्त्र बल के जवान ने सहायक उप निरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी. और बाद में खुद को गोली मार दी. ये घटना जम्मू कशमीर के कुलगाम इलाके में हुई.
घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि एएसआई संदीप कुमार और कांस्टबल हेमंत शर्मा के बीच किसी बात को लेकर जोरदार बहस हुई, बहस में इतना बढ़ गया कि हेमंत ने अपना पूरा आपा खो दिया और अपनी जारी की गयी राईफल से एएसआई संदीप कुमार को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. जब तक जवान घटना स्थल पर पहुंचते उन्होंने खुद को भी गोली मार कर आत्म हत्या कर दी.
बता दें कि पासी कुलगाम के मुख्य द्वार पर दोनों तैनात थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फेट्रिकाइड की पुष्टि की है और जिसके बाद जांच शुरू कर दी है. फायरिंग की आवाज सुनकर बाकी जवान भी वहाँ पर आ गए जिसके बाद अधिकारियों को इस बारे में सूचित की गयी. अधिकारियों ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
आईटीबीपी के जवान ने भी की थी खुदखुशी
इससे पहले आईटीबीपी के 31 वर्षीय जवान संदीप ने भी 26 जून की शाम अपनी जारी की गयी रायफल से गोली मारकर खुदखुशी कर ली थी. वह अपने बाकी साथियों के साथ अपनी ड्यूटी पूरी करके लौटे थे. जिस समय आईटीबीपी के जवानों को थाने से वापस अपने घर और बैरक के लिए जाना था. ठीक उसी वक्त संदीप कुमार जो कि कॉन्स्टेबल के पद पर थे अचानक उन्होंने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली थी.
संदीप कुमार गोरखपुर के रहने वाले थे, फिलहाल ये नहीं पता लगाया जा सका है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. पिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने संदीप कुमार के घरवालों और उनके बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट को इसकी जानकारी तुरंत ही दे दी थी.
Posted By : sameer oraon
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी