Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 20 घायल

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यात्रियों से भरी एक बस मेंढर इलाके की ओर जा रही थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जाकर गिर गई. इससे 2 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हैं.

By Neha Kumari | May 6, 2025 9:12 PM

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं. यह घटना मंगलवार को सुबह के समय हुई जब बस घनी गांव से मेंढर इलाके की ओर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही बचाव कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

कैसे हुई यह घटना?

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेंढर जा रही बस नंबर JKO2x-1671 का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह फिसलकर खाई में गिर गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, बचाव कर्मी, और सेना की टीम मेंढर पहुंची. इस बचाव मिशन के कुल 22 लोगों को खाई से निकाला गया, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और 20 लोग बुरी तरह घायल थे, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सेना का वाहन गिरा खाई में , 3 जवानो की मौत

इससे पहले रविवार को रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में सेना की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी. यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि सेना की गाड़ी सीधा 600 मीटर गहरी खाई में जाकर गिरी थी. जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 3 सेना के जवानों की मौत हो गई थी. यह घटना रविवार की सुबह के करीब 11 बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर सेना, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना में मारे गए जवानों की पहचान सुजीत कुमार, अमित कुमार और मन बहादुर के रूप में की गई है.

यह भी पढ़े: Caste Census : जाति जनगणना को लेकर क्या है कांग्रेस की तीन मांग?

यह भी पढ़े:Weather Forecast: कहीं बारिश, कहीं तेज हवा ने बढ़ाई परेशानी, मौसम ने ली करवट, 5 दिनों तक अलर्ट, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version