Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल के हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों, खासकर डोडा और रियासी में व्यापक तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी है. इधर आतंकवादियों पर इनाम की भी घोषणा की गई है. डोडा हमले के आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये और रियासी हमले के आतंकवादियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है.
@JmuKmrPolice District Doda RELEASES SKETCHES OF (04) TERRORISTS WHO ARE ROAMING IN UPPER REACHES OF BHADERWAH, THATHRI, GANDOH AND INVOLVED IN TERROR RELATED ACTIVITIES. J&K POLICE ANNOUNCES A CASH REWARD OF Rs 5 LACS FOR providing the INFORMATION OF EACH TERRORIST pic.twitter.com/p0JyqbcQr2
— DISTRICT POLICE DODA (@dpododa) June 12, 2024
डोडा हमले के आतंकवादियों के स्केच जारी
पुलिस ने बुधवार को जिले में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इससे पहले पुलिस ने रविवार को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था और उसका स्केच भी जारी किया था. इस हमले में नौ लोग मारे गए थे और 41 घायल हो गए थे.
#WATCH | J&K: Security Forces conduct search operation in the Kota Top area of Gandoh in Doda district
— ANI (@ANI) June 13, 2024
Yesterday an exchange of fire had taken place between terrorists and security forces in which a police Jawan was injured.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xwO9HMh4EW
चार आतंकवादी हमले में 9 लोगों की मौत, एक जवान शहीद
पिछले चार दिनों में आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमले किये, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान शहीद हो गए और सात सुरक्षाकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गए.
#WATCH | J&K: Security Forces along with a canine soldier conduct search operation in the Kota Top area of Gandoh in Doda district
— ANI (@ANI) June 13, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/5xYUJITgrq
कठुआ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी ढेर
कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. अधिकारियों के अनुसार, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सुबह डोडा जिले में गंडोह के कोटा टॉप, चट्टागल्ला और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया, जहां मंगलवार और बुधवार को आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
रियासी और राजौरी में आतंकवादियों की तलाश जारी
अधिकारियों ने बताया कि रियासी और राजौरी जिले में तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि राजौरी के नौशेरा और पुंछ में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकी खतरे के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी