Jammu Kashmir Election: कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, युवाओं को हर महीने 3500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ते का वादा

Jammu Kashmir Election: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा समेत कई और कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

By Pritish Sahay | September 17, 2024 8:58 AM
an image

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेरा मौजूद रहे. घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस ने कहा कि बीते 10 साल से कश्मीर के जो हालात हैं, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है. कांग्रेस ने कहा कि लेकिन अब उन जख्मों पर मरहम लगाने का वक्त आ गया है. जम्मू-कश्मीर में एक लंबी रात खत्म होने वाली है और सुबह होने को है. यहां पिछले 10 साल से दिल्ली की एक ऐसी हुकूमत चल रही है, जिसमें लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही है. यही ध्यान में रखते हुए 22 जिलों में हमारी टीम गई. लोगों से बात की और उसी के तहत हमारा मेनिफेस्टो तैयार किया गया. कांग्रेस ने कहा कि ये मेनिफेस्टो सिर्फ एक कागज का पुलिंदा नहीं है. ये हमारी गारंटी है. ये हक की बात है, जिसे हम पूरा कर के देंगे.

कांग्रेस का घोषणापत्र- हाथ बदलेगा हालात
कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने का वादा किया गया है. कांग्रेस का घोषणापत्र हाथ बदलेगा हालात की मुख्य बातों में प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों की बीमा का प्रावधान और सेब के लिए 72 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी शामिल है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी किया.

युवाओं को मिलेगा 3,500 रुपये प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता
इस दौरान खेड़ा ने कहा कि हम भूमिहीनों, जोतदार और भू-स्वामी कृषक परिवारों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में किसानों के लिए 100 फीसदी सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा. घोषणा पत्र में पार्टी ने जम्मू कश्मीर के योग्य युवाओं को एक साल के लिए 3,500 रुपये प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है. पार्टी ने 30 दिनों के भीतर भर्ती कैलेंडर जारी कर एक लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का भी वादा किया है.

Also Read: PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में किया रोड शो, 8000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी ने फिर डॉक्टरों को भेजा बुलावा, कहा 5 बजे करें बातचीत, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version