जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में रचा जा रहा इतिहास सीईसी
वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया जाता था. वहां आज मतदान केंद्रों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज हो रहा है और कोई भी भी देख सकता है कि वोट डालने के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कतारों में खड़े हैं एवं अपनी बारी का धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ
लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मतदान
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. शाम 7 बजे तक मतदान केंद्रों पर 54.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 26 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि दूसरे चरण में मतदान के लिए गए इन छह जिलों में दर्ज किया गया कुल मतदान लोकसभा चुनाव 2024 में दर्ज किए गए मतदान से भी अधिक है.
चुनाव देखने पहुंचे कई देशों के प्रतिनिधि
जम्मू कश्मीर चुनाव की सबसे खास बात रही कि संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के वरिष्ठ राजनयिकों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मौजूदा विधानसभा को देखने के लिए कश्मीर आया है. प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम के ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया. इसके बाद लाल बाग निर्वाचन क्षेत्र के भीतर अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग में भी रुके.
Also Read: Jammu Kashmir: राहुल गांधी की बयान- जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे, केंद्र पर बोला हमला