WATCH VIDEO : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir ) के श्रीनगर के नवाकदल इलाके (Encounter between security forces & terrorists in Nawakadal area of Srinagar ) में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मार गिराया (2 terrorists killed in the operation), जबकि दो सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए. दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं.

By Agency | May 19, 2020 3:26 PM
feature

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir ) के श्रीनगर के नवाकदल इलाके (Encounter between security forces & terrorists in Nawakadal area of Srinagar ) में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मार गिराया (2 terrorists killed in the operation), जबकि दो सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए. दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं.

Also Read: Cyclone Amphan: 21 साल बाद भारत से टकराएगा महातूफान, 1999 में गई थी 9000 की जान

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे शुरू हुई और उसके बाद करीब पांच घंटे तक कोई गोली नहीं चली. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई.

Also Read: कोविड-19 के कारण विदेश जाकर पढ़ाई करने का प्लान छोड़ने वाले छात्र कर सकेंगे जेईई-मेंस के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 24 मई

अधिकारी ने बताया, श्रीनगर के नवाकदल के अभियान में दो आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है. हालांकि आतंकवादियों के समूह का पता लगा लिया गया है, दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है.

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद शहर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड सेवा को छोड़ कर सभी मोबाइल इंटरनेट और सभी मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने की गोलाबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पिछले 12 घंटे में पाकिस्तान ने दूसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

प्रवक्ता ने कहा, सुबह करीब साढ़े सात बजे, पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की और मोर्टार दोगे. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि आखिरी जानकारी मिलने तक सीमा के दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी.

पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं हैं. पाकिस्तान ने सोमवार रात भी पुंछ के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version