Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़,एक आतंकवादी ढेर, सरेंडर का दिया गया था मौका
Jammu Kashmir Encounter: मुठभेड़ के संबंध अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के जैनपुरा इलाके के काशवा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 9:05 AM
Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार सुबह हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के पहले आतंकी को सरेंडर का मौका दिया गया था. मना करने पर मुठभेड़ हुआ.
मुठभेड़ के संबंध अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के जैनपुरा इलाके के काशवा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया.
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है. आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है और न ही यह पता लगा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था.