Jammu and Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गयी है. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकी को ढेर कर दिया है. पूरे इलाके का सर्च ऑपरेशन जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 11:02 AM
feature

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकी को ढेर कर दिया है. इसके साथ ही सेना पूरे इलाके का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि, मारे गए आतंकियों में से एक जैश ए मोहम्मद का कमांडर है. वहीं, दूसरा कोई विदेशी आतंकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों सूचना मिली थी कि, पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में दो आतंकी छिपे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद जवान तैयारी के साथ इलाके में पहुंच गये, और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

इधर, सुरक्षाबलों की उपस्थिति देखकर घबराए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर पूरजोर धावा बोवा दिया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जिनके बीच दोनों आतंकी फंस गये है.

बता दें, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है. जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इधर एहतियात के तौर पर सेना ने लोगों की आवाजाही को रोक दिया है. और कोशिश की जा रही है कि दोनों आतंकी आत्मसमर्पन कर दें. हालांकि आतंकियों की ओर से ताबातोड़ फायरिंग की जा रही है.

वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. लेकिन मुठभेड़ में अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने, घायल होने या समर्पण करने की खबर नहीं है. बता दें, इन दिनों घाटी में आतंकी सक्रिय हुए हैं. इधर पुलिस और सुरक्षाबल भी इनके खिलाफ जोर शोर से सर्च अभियान चला रहे हैं.

गौरतलब है कि इस साल जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 40 नागरिकों की मौत हुई है. जबकि 72 नागरिक घायल हुए हैं. इसकी जानकारी लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी है कि, आतंकी घटनाओं में पुलिस समेत सुरक्षा बलों के 35 जवान शहीद हुए है. और 86 जवान घायल हुए है.

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version