Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सेना के 3 जवान और पुलिस अफसर घायल

Jammu Kashmir Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

By Aman Kumar Pandey | September 28, 2024 9:47 AM
an image

Jammu Kashmir Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में आज सुबह एक बड़ी मुठभेड़ शुरू हुई. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी अभियान के दौरान, जब सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर घर-घर तलाशी शुरू की, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

अब तक इस मुठभेड़ में 3 सेना के जवान और 1 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, दो आतंकी गांव के एक घर में छिपे हुए हैं और लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर रखा है और जवाबी फायरिंग में भारी गोलीबारी जारी है.

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. माना जा रहा है कि दो आतंकवादी अभी भी गांव के अंदर छिपे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमान एक दूसरे के खून के हुए प्यासे, हिंसा में 64 की मौत, जानिए कारण

यह ऑपरेशन संयुक्त सुरक्षा बलों की इंटेलिजेंस जानकारी पर आधारित है, जिसमें सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भागीदारी है. मुठभेड़ के चलते इलाके में तनाव व्याप्त है और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और ऑपरेशन अब भी जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version