Jammu-Kashmir Encounter : उधमपुर में चार आतंकी छिपे हैं, खराब मौसम में भी जवान खोजने में जुटे

Jammu-Kashmir Encounter : उधमपुर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ट्रेस कर लिया है. खराब मौसम के कारण परेशानी हो रही है.

By Amitabh Kumar | June 26, 2025 12:18 PM
an image

Jammu-Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के सुदूर वन्य क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़  जारी है. बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई. जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आतंकवादियों से सामना हुआ. अभियान अभी जारी है.’’ आतंकियों को ट्रेस कर लिया गया है. आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी ने बताया, “बसंतगढ़ में मुठभेड़ हुई है. सुबह करीब 8:30 बजे आतंकियों को देखा गया. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.मौसम खराब है. मौसम साफ होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हमारे अनुसार, यह 4 आतंकियों का समूह है.”

अधिकारियों ने बताया कि जिन आतंकवादियों को घेरा गया है, वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं. सेना के पैरा कमांडो की अगुवाई में ज्वाइंट सर्च टीम ने करूर नाला के पास उन्हें छिपे हुए पाया. ‘ऑपरेशन बिहाली’ कोड नाम वाला यह अभियान ऐसे वक्त में शुरू किया गया है जब एक सप्ताह बाद कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होगी.

मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है, जो 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. यात्रा अवधि के दौरान आने वाले दिनों में अमरनाथ गुफा मंदिर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगी.

अमरनाथ यात्रा की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल

इस बीच, बुधवार को सुरक्षा बलों ने 3 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारी के लिए जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में बालटाल बेस कैंप में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया. यह अभ्यास गंदेरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की देखरेख में आयोजित किया गया.

सांबा जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात को सांबा जिले के पुरमंडल इलाके में एक तलाश अभियान चलाया था. हालांकि, कुछ भी बरामद न होने के बाद अभियान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version