जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. आतंकियों पर नजर पड़ते ही सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया.
By Amitabh Kumar | April 5, 2024 10:09 AM
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर शुक्रवार सुबह आई. जानकारी के अनुसार, यहां के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. सेना सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो खबर दी है उसके अनुसार, सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. आज तड़के सुरक्षाबलों की नजर आतंकियों पर पड़ी. खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी है.
Infiltration bid foiled by Indian Army and J&K Police in Sabura nala URI sector. The contact was established between troops and terrorists early morning today and operations are still on. Firing is still going on. More details awaited: Army Sources
खबरों की मानें तो सुरक्षाबलों के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को ललकारा. इस पर घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका माकूल जवाब दिया गया.
18 सितंबर 2016 को उरी में किया गया था हमला
आपको बता दें कि उरी का नाम आते ही लोगों के जेहन में आतंकी हमले की छवि बन जाती है. दरअसल, 18 सितंबर 2016 को उरी में आतंकियों ने हमला किया था. इस दिन सुबह अंधेरे में आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी में स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. इसके 10 दिन बाद भारत ने बदला लिया था और सर्जिकल स्ट्राइक किया था.
लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबल मुस्तैद
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षबल पूरी तरह से मुस्तैद हो गये हैं. पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कार्रवाई की गई और सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया. एक गुफा में आतंकी ठिकाने का पता चला जहां से कुछ कपड़े और खाने का सामान बरामद हुआ. हालांकि,यहां से कोई हथियार और गोला-बारूद बरामद नहीं किया गया.