Jammu Kashmir: इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी, सर्च अभियान जारी

Pakistani Drone: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उड़ रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर आज सुबह गोलीबारी की, जिसके बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 12:22 PM
feature

Pakistani Drone Incident: बीते कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कई ड्रोन्स को देखा जाने लगा है. इन ड्रोन्स का इस्तेमाल पाकिस्तान भारत में हथियारों की तश्करी करने के लिए कर रहा है. कुछ ही दिनों पहले एक ऐसे ही ड्रोन को देखा गया था जिसपर बीएसएफ के जवानों ने गोली चलायी थी. गोली लगने की वजह से यह ड्रोन गिर गया था और उससे सेना को हथियार भी बरामद हुए थे. पाकिस्तानी ड्रोन की एक ऐसी ही घटना जम्मू कश्मीर के सांबा में भी देखने को मिली है. यह घटना कल देर रात 02:30 बजे की है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ जवानों ने इस ड्रोन को मार गिराने के लिए दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई.

पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उड़ रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर आज सुबह गोलीबारी की, जिसके बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि रामगढ़ सब-सेक्टर में चमलियाल सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने कल देर रात 02:30 बजे के आसपास पाकिस्तान की ओर आकाश में टिमटिमाती लाल रोशनी देखी, जो संभवत: ड्रोन थी. जवानों ने उसे मार गिराने के लिए दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं.

Also Read: NGO टेरर फंडिंग मामले में NIA ने की पहली गिरफ्तारी, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया, जिसके बाद चमलियाल, सपवाल और नारायणपुर सीमा चौकियों से सटे अग्रिम गांवों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन के जरिये क्षेत्र में कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराया गया है. सूत्रों के अनुसार, अभियान के लिए बड़ी संख्या में तैनात बीएसएफ जवान दुग, चन्नी-सपवाल और आसमपुर गांवों के खुले मैदानों में तलाशी ले रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version