Pakistani Drone Incident: बीते कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कई ड्रोन्स को देखा जाने लगा है. इन ड्रोन्स का इस्तेमाल पाकिस्तान भारत में हथियारों की तश्करी करने के लिए कर रहा है. कुछ ही दिनों पहले एक ऐसे ही ड्रोन को देखा गया था जिसपर बीएसएफ के जवानों ने गोली चलायी थी. गोली लगने की वजह से यह ड्रोन गिर गया था और उससे सेना को हथियार भी बरामद हुए थे. पाकिस्तानी ड्रोन की एक ऐसी ही घटना जम्मू कश्मीर के सांबा में भी देखने को मिली है. यह घटना कल देर रात 02:30 बजे की है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ जवानों ने इस ड्रोन को मार गिराने के लिए दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई.
संबंधित खबर
और खबरें