अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के (jammu kashmir) अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

By Agency | July 13, 2020 10:20 AM
feature

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह शुरू हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब इलाके में आतंकवादियों के मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सर्च अभियान चलाया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी. इसका बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

Posted By : Pawan Singh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version