कश्मीरियों के सब्र का बांध टूटा, तो आपका वही हाल होगा जो तालिबान ने अमेरिकियों का किया, महबूबा मुफ्ती ने कहा
Mehbooba Mufti : महबूबा मुफ्ती ने तालिबान की आड़ में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात करें और यहां आर्टिकल 370 को दोबारा बहाल करें अन्यथा कश्मीरी आपको बर्दाश्त नहीं करेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 5:59 PM
Mehbooba Mufti News : हमारे सब्र का इम्तिहान ना लें, जिस दिन सब्र का बांध टूट जायेगा आप मिट जायेंगे, जिस तरह अफगानिस्तान में तालिबान ने अमेरिकियों को भगा दिया है उसी तरह हम आपको मिटा देंगे. यह बयान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुलगाम में एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
महबूबा मुफ्ती ने तालिबान की आड़ में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात करें और यहां आर्टिकल 370 को दोबारा बहाल करें अन्यथा कश्मीरी आपको बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद से महबूबा मुफ्ती लगातार यह कहती रहती है कि वहां आर्टिकल 370 पुन: बहाल किया जाये, उससे कम पर हमें कोई बात नहीं करनी है. मोदी सरकार के निमंत्रण पर वो दिल्ली बातचीत के लिए आयी थीं और उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि भारत सरकार को कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की सरकार से भी बात करनी चाहिए.