Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, गांव में दिखे 3 संदिग्ध व्यक्ति, ग्रामीणों को किया गया अलर्ट

Jammu-Kashmir: जनवरी में तीन अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 10 सैनिकों के शहीद होने और 7 आम नागरिकों के मारे जाने के बाद से पुंछ और पास के राजौरी जिले में सिक्योरिटी फाॅर्स सतर्क हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 2:34 PM
an image

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के आधार पर आज यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुरानी गांव के एक निवासी ने सुबह कम से कम तीन संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी थी और यह जानकारी पुलिस के साथ शेयर की थी. आगे बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि सेना एवं सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स (CRPF) के साथ पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली और घर-घर जाकर तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला.

राजौरी जिले में सिक्योरिटी फाॅर्स सतर्क

स्थानीय निवासियों का दावा है कि एक पखवाड़े में यह दूसरी बार है जब ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी है. उन्होंने सुरक्षा के लिए गांव में एक स्थायी सुरक्षा चौकी की भी मांग की. जनवरी में तीन अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 10 सैनिकों के शहीद होने और 7 आम नागरिकों के मारे जाने के बाद से पुंछ और पास के राजौरी जिले में सिक्योरिटी फाॅर्स सतर्क हैं.

कुछ ही दिनों पहले ढेर हुआ था आतंकवादी 

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के करहामा कुंजर गांव में कुछ ही दिनों पहले आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया था. सुरक्षाबलों को गांव में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खास जानकारी मिला थी. जानकारी मिलने पर पूरे गांव की घेराबंदी कर ली गयी थी. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया था कि- कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी. घेराबंदी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आतंकवादियों ने हमारी तरफ फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमारी तरफ जवाबी फायरिंग में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version