Jammu Kashmir News: आतंकियों से मुठभेड़, कठुआ में दो आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में चार जवान घायल
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के छतरू इलाके में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर कठुआ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
By Pritish Sahay | September 13, 2024 10:41 PM
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में चुनाव सिर पर है. इस बीच आतंकी गतिविधियां भी जारी है. इसी कड़ी में कठुआ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. वहीं, किश्तवाड़ में एक मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चतरू इलाके में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि जवानों ने भी काउंटर अटैक किया. लेकिन गोलीबारी में चार जवान घायल हो गये.
Based on the intelligence inputs, a joint operation with J&K Police was launched in area Chatroo at Kishtwar. A contact has been established with the terrorists at 1530 hrs. In the ensuing firefight, four army personnel have been injured. The operation is in progress: White… pic.twitter.com/O4RtZieDPm
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर ने बताया कि राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. जवान पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश कर रहे है.
पुंछ में मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान वहीं, जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया और इस दौरान गुरुवार देर रात डोडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक अस्थायी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. जवानों ने मौके से एके राइफल समेत कुछ हथियार और अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. भाषा इनपुट से साभार