जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम सेक्टर (Naugam) में सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एलओसी (Infiltration At LOC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों (Two terrorist Died) को मार गिराया है. घटना उस वक्त हुई जब जो आतंकी नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, पर उनकी कोशिश को नाकाम करते सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी. उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल की जाने जैसी सामग्रियां जब्त की गईं.

By Agency | July 11, 2020 10:19 AM
feature

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया है. घटना उस वक्त हुई जब जो आतंकी नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, पर उनकी कोशिश को नाकाम करते सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी. उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल की जाने जैसी सामग्रियां जब्त की गईं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version