जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गईं.
गोपालपुर में बतौर पर शिक्षिका तैनात थीं रजनी बाला
आगे पुलिस ने बताया कि घायल रजनी बाला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रजनी बाला गोपालपुर में बतौर पर शिक्षिका तैनात थीं. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
12 मई को राहुल भट् की बडगाम में हत्या
यहां चर्चा कर दें कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात टारगेट मर्डर किये गये हैं. इनमें से चार नागरिक ओर तीन पुलिसकर्मी थे जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.
Also Read: The Kashmir Files को झूठा बोलने पर अनुपम खेर हुए आग बबूला, कहा- राहुल भट्ट को जेहादियों ने मारा था..VIDEO
राहुल भट्ट का नाम पूछकर गोलियां दागीं थीं आतंकियों ने
यहां चर्चा कर दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा में तहसीलदार कार्यालय में आतंकवादियों के हमले में कर्मचारी राहुल भट्ट की मौत के बाद घाटी में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया था. आतंकवादियों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर राहुल का नाम पूछकर गोलियां दागीं थीं.
शिवसेना ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर उठाए थे सवाल
राहुल भट्ट की हत्या पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हो रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में कितने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हुई, इसका तो पता नहीं. लेकिन, जो लोग वहां रह रहे हैं, उन्हें भी रहने नहीं दिया जा रहा है. उनकी भी हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गृह मंत्री को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी