Jammu Kashmir: आतंकियों के हमले के बाद जवानों ने चलाया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले के बाद जवानों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने इलाके का दौरा किया तथा सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

By Pritish Sahay | December 22, 2023 10:40 PM
an image

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गये और दो अन्य के घायल हो गये. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आज यानी शुक्रवार को पूरे इलाके के वन क्षेत्र में व्यापक घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने इलाके का दौरा किया तथा सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. गोलीबारी में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version