श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामुला के सोपोर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त पार्टी पर हमला किया. आतंकवादी हमले में तीन जवान शहीद हो गये और एक अन्य घायल हो गया है.
गौरतलब हो जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या और उनके एक साथी को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आतंकवादियों को शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराया गया था. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.
सोमवार को तंदर गांव में आतंकवादियों ने एसपीओ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और जंगल में भाग गए थे. उसी समय से उनकी तलाश में लगी पुलिस को शुक्रवार को सफलता प्राप्त हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. हमलावर आतंकवादियों की पहचान आशिक हुसैन और बशरत हुसैन नामक स्थानीय निवासियों के रूप में की गई थी.
आशिक हुसैन पर बलात्कार का आरोपी था जो तीन हफ्ते पहले किश्तवाड़ की सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आया था. किश्तवाड़ में इस साल यह पहला आतंकी हमला था.
Also Read: अरविंद केजरीवाल ने कहा, किसी को भी हो सकता है कोरोना एक ही परिवार के 26 लोग संक्रमित
दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना लगातार भारतीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर पाक सैनिकों ने गोलाबारी की. हालांकि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.
Also Read: कोरोना वायरस Hotspot इंदौर में मेडिकल टीम पर हमला, महिला कर्मी से दुर्व्यवहार, मारपीट
जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार 13वें दिन गोलाबारी और गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था.
Also Read: Coronavirus : तबलीगी जमात के कारण बढ़ा दिल्ली में कोरोना संकट, आंकड़ा देख रह जाएंगे दंग
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी