पश्चिमी जापान में एक के बाद एक आए भूकंप से भारी तबाही मची है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. जबकि कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इधर भूकंप के बाद सुनामी की आशंका को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.
भूकंप से 16 लोग गंभीर रूप से घायल
अधिकारियों ने बताया कि इशिकावा में भूकंप से 48 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है. जापानी मीडिया खबरों में बताया गया कि हजारों मकान ढह गये हैं. सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, हालांकि प्रीफेक्चर की ओर से जारी मृतकों की संख्या से अवगत होने के बावजूद उन्होंने मरने वालों की संख्या कम बताई.
जापान में एक के बाद एक भूकंप के कई झटके महसूस किए गए
अधिकारियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुये मंगलवार को चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा है. जापान के इशिकावा प्रांत और आसपास के इलाकों में सोमवार की दोपहर को भूकंप के एक के बाद एक, कई झटके महसूस किये गये, जिनमें सबसे अधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप भी था.
Also Read: जापान के भूकंप की नास्त्रेदमस ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी? साल 2024 में छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध
पानी, बिजली और फोन सेवाएं बंद
कुछ क्षेत्रों में पानी, बिजली और फोन सेवाएं अभी भी बंद हैं. स्थानीय निवासी नष्ट हुए घरों और अपने अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंचित हैं। अपने घर के आसपास से मलबा हटाने में लगी इशिकावा निवासी मिकी कोबायाशी ने कहा, देखने से लगेगा कि घर सिर्फ गंदा हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है दीवारें ढह गई हैं मुझे नहीं लगता कि यह रहने लायक है. उन्होंने कहा 2007 के आये भूकंप में भी उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था.
बचाव कार्य के लिए 1000 सैनिकों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि बचाव प्रयासों में तेजी लाने के लिए 1000 सैनिकों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. इसीलिए जरूरी है कि घरों में फंसे लोगों को तुरंत बचाया जाए. जब वह बोल रहे थे उस समय इशिकावा क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का एक और भूकंप आया. दमकलकर्मियों ने वाजिमा शहर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है. परमाणु नियामकों ने कहा कि क्षेत्र में परमाणु संयंत्र सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. इससे पहले मार्च 2011 में, एक बड़े भूकंप और सुनामी के कारण संयंत्र में खराबी आ गई थी.
सुनामी की आशंका से दहशत, बुलेट की रफ्तार पर ब्रेक
सुनामी के कारण समुद्र तटों पर कीचड़ है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने सोमवार को इशिकावा में सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन मंगलवार की सुबह चेतावनी वापस ले ली गई. हालांकि, एजेंसी ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में और भी भूकंप आ सकते हैं. भूकंप के बाद घरों से निकाले गये लोगों को सभागारों, स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में आश्रय दिया गया है. क्षेत्र में बुलेट ट्रेन रोक दी गई थीं, लेकिन मंगलवार दोपहर तक लगभग सभी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. राजमार्गों के कई हिस्से बंद कर दिये गये हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि उनका प्रशासन जापानी लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए तैयार है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी