झारसुगुड़ा जिला के स्थापना दिवस पर एक से पांच जनवरी तक जिला महोत्सव ‘दुलदुली’ स्थानीय सरबाहल हाई स्कूल के मैदान में मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे जिला मिनरल फंड के सभाकक्ष में हुई प्रेसवार्ता में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने इसकी जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि जिला महोत्सव में इस वर्ष भी हमारी संस्कृति, परंपरा व लोक कला का समागम देखने को मिलेगा. महोत्सव के पहले दिन एक जनवरी को अपराह्न के समय अंचल के प्रसिद्ध शिवपीठ में पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली जायेगी. जगह-जगह इसका स्वागत किया जायेगा. वहीं, कलश यात्रा स्टेशन चौक स्थित मां कनक दुर्गा मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना के बाद यहां से जिलाधीश के नेतृत्व में विभिन्न अंचल से आये कलाकार, जिलास्तरीय अधिकारी व विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल होंगे. वहां से कलश यात्रा यह सीधे मुख्य मार्ग होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी. जहां संध्या 5:30 बजे बजे राज्य की हस्तशिल्प, वस्त्र व हथकरघा मंत्री रीता साहू महोत्सव का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन सभा में झारसुगड़ा नगरपाल रानी हाती, ब्लॉक चेयरपर्सन चित्राशी पटेल, एमसीएल के सीएमडी केशव राव व वेदांत के सीइओ सुनील गुप्ता मंचासीन रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें