J&K Target Killing : बिहार के श्रमिक की जम्मू-कश्मीर में हत्या, गुस्से में सीएम उमर अब्दुल्ला
J&K Target Killing: जम्मू-कश्मीर में बिहार के श्रमिक की हत्या पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे घृणित हमले निंदनीय हैं.
By Amitabh Kumar | October 19, 2024 10:48 AM
J&K Target Killing: एक गैर-स्थानीय श्रमिक की हत्या जम्मू-कश्मीर में की गई है. मृतक की पहचान बिहार के निवासी के रूप में किया गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रमिक की हत्या किए जाने की घटना पर दुख जताया और कहा कि ऐसे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को एक प्रवासी मजदूर का शव मिला था.
अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले श्रमिक का शव दक्षिण कश्मीर जिले में जैनापुरा के वाची इलाके से बरामद किया गया. श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था. सीएम अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अशोक चौहान की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. ये हमले घृणित हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मैं मृतकों के परिवार और प्रियजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
मृतक की पहचान बांका निवासी के रूप में हुई
मृतक की पहचान बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी अशोक चौहान के रूप में हुई है जो 30 साल के थे. उनके तीन बच्चे हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में वह मकई बेचता था. मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Very sorry to hear about the death of Ashok Chouhan at the hands of militants in South Kashmir. These attacks are abhorrent & must be condemned in the strongest possible terms. I send my condolences to the family & loved ones of the deceased.