उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसान के कारण घरों में पड़ रही दरारों के बीच प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 करोड़ रुपये के पुनर्वास पैकेज की घोषणा की है. इधर जोशीमठ मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई लेवल मीटिंग की है.
3 हजार परिवार वालों के लिए राहत पैकेज की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो राहत पैकेज की घोषणा की है, वह 3000 प्रभावित परिवार वालों के लिए किया गया है. यही नहीं सीएम ने अंतरिम सहायता राशि की भी घोषणा की है. तात्कालिक तौर पर प्रति परिवार 1.50 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है जिसमें से एक लाख रुपये की धनराशि उन्हें स्थायी विस्थापन नीति तैयार होने से पहले अग्रिम के रूप में तथा 50 हजार रुपये सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु दी जा रही है. प्रभावितों को यह धनराशि उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा जारी की गई है. धामी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में कुल खर्च का पूरा आकलन कर सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु अपने एक माह का वेतन भी देने की घोषणा की.
जोशीमठ में भूधंसाव प्रभावितों को बाजार दर पर दिया जाएगा मुआवजा : धामी
भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में स्थिति का जायजा ले रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी. जोशीमठ पहुंचे धामी ने बुधवार देर रात तक राहत शिविरों का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की, साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. जोशीमठ में प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना से दिन की शुरुआत करने के बाद धामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ है और सभी अधिकारियों को लोगों को हर संभव मदद देने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने भूधंसाव से प्रभावित मकानों को गिराने संबंधी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. धामी ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र जोशीमठ के भूधंसाव प्रभावितों को बाजार दर पर मुआवजा दिया जायेगा और यह बाजार दर हितधारकों के सुझाव लेकर जनहित में तय की जाएगी.
Land subsidence: CM in Joshimath, announces Rs 45 crore rehabilitation package
Read @ANI Story | https://t.co/jDeLOMCxxl#Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimathLandsubsidence #PushkarSinghDhami #Uttarakhand pic.twitter.com/t2nnh9ezvo
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ मामले को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, आरके सिंह, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.
जोशीमठ में भूधंसाव से 723 भवन प्रभावित, 462 लोग अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित
जोशीमठ नगर क्षेत्र में 723 भवनों को भूधंसाव प्रभावित के रूप में चिन्हित किया गया है जिनमें से बुधवार तक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी