Table of Contents
- 3 जनवरी को मिली थी मुकेश चंद्राकर की लाश
- मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
- आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए: प्रियंका गांधी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है. आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र सिंह यादव ने गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि एसआईटी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की गई.
Suresh Chandrakar, prime accused in Chhattisgarh journalist murder case, taken into custody by SIT from Hyderabad: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
3 जनवरी को मिली थी मुकेश चंद्राकर की लाश
3 जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक में पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला था. वे 33 साल के थे. गायब हो जाने के दो दिन बाद मुकेश का शव मिला. सुरेश चंद्राकर फरार था, जबकि उसके भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर को इस मामले के सिलसिले में सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जब नक्सलियों से CRPF जवान को छुड़ाया था, देखें वीडियो
मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को ‘एनडीटीवी’ पर दिखाई गई थी. इसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताई जा रही है. यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: पत्रकार हत्या मामले की जांच के लिए SIT, प्रियंका गांधी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए: प्रियंका गांधी
पत्रकार हत्या मामले को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रया दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर चौंकाने वाली है. मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार को उजागर किया था. इसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मैं मांग करती हूं कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी