Operation Sindoor: ‘मेंटल बैलेंस खोकर…’, खरगे पर नड्डा ने क्या कह दिया, राज्यसभा में मच गया हंगामा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा "वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की, मैं उनकी तकलीफ समझ सकता हूं. उन्होंने जिन शब्दों का उपयोग किया वह उनके स्तर से नीचे के थे. वे भावावेश में संतुलन खो बैठे हैं. नड्डा के बयान पर विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में नड्डा ने बयान बयान वापस ले लिया.

By Pritish Sahay | July 29, 2025 5:40 PM
an image

Operation Sindoor: राज्यसभा में मंगलवार को नेता सदन जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया. नेता सदन जेपी नड्डा ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. हालांकि नड्डा ने बाद में अपने शब्द वापस ले लिए और खरगे से माफी भी मांगी. ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने काफी लंबा भाषण दिया. खरगे ने पीएम मोदी को लेकर भी कुछ कहा था. इसके बाद बोलने आए नड्डा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ ऐसी बातें की हैं, जो उनके जैसे कद के नेता के अनुकूल नहीं है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं और न केवल बीजेपी बल्कि पूरे देश को इस पर गर्व हैं.

समझ सकता हूं तकलीफ- नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि खरगे ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की है, उनकी तकलीफ समझ सकता हूं. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पार्टी और देश के लिए गौरव का विषय है. लेकिन आप (खरगे) पार्टी से इतने जुड़ गए हैं कि देश गौण हो गया है. वे मेंटल बैलेंस खोकर शब्दो का प्रयोग… नड्डा के इस बात से विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया. खरगे ने भी नाराजगी जाहिर की. जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. उन्होंने कहा कि मानसिक असंतुलन नहीं भावावेश कर दीजिए. जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए आपसे माफी भी मांगता हूं. लेकिन आप भावावेश में इतने बह गए कि प्रधानमंत्री की गरिमा का भी आपको ध्यान नहीं रहा.

नड्डा के बान पर खरगे ने कही यह बात

राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की ओर से की गई टिप्पणी को वापस लेने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “इस सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है. नड्डा जी उनमें से एक हैं. राजनाथ सिंह और वह ऐसे मंत्री हैं जो बिना अपना संतुलन खोए बोलते हैं. वह आज मुझे बता रहे हैं. यह शर्म की बात है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला.”

आपको नहीं रहा प्रधानमंत्री की गरिमा का ध्यान- जेपी नड्डा

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा “हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं. मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं. अगर आपको ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं. लेकिन आप भी भावनाओं में बह गए थे. आप इतने भटक गए थे कि आपको प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा, इस बात का हमको दुखद है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version