JP Nadda: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया है. नड्डा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे. मोदी सरकार 2.0 में पीयूष गोयल सदन के नेता थे. वहीं मोदी सरकार 3.0 में यह जिम्मेदारी जेपी नड्डा को दी गई है. जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं.
Union Minister and BJP National President JP Nadda has been appointed as the Leader of the House of the Rajya Sabha.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
(File Photo) pic.twitter.com/nd8f5BtUu4
नड्डा पीयूष गोयल की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
मोदी सरकार 3.0 में जेपी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें राज्यसभा का नेता सदन बनाया गया है. इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्य सभा में सदम का नेता पीयूष गोयल को बनाया गया था. बता दें, जेपी नड्डा फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. 30 जून को उनका पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में नड्डा की जगह अब किसी और को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है. अमित शाह के बाद जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.
संसद सदस्यों ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्यों ने शपथ ली. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों और अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. कार्यवाहक अध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई और सदस्यों को शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सदस्य राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने सदस्य के रूप में शपथ ली. दोनों सदस्य अगले दो दिन सदन की कार्यवाही के संचालन में कार्यवाहक अध्यक्ष महताब की सहायता करेंगे. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं. मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद ने नौ जून को शपथ ली थी. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले महताब ने राष्ट्रपति भवन में सदन के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी